डीआईजी द्वारा रुपईडीहा बाजार,इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र का पैदल गस्त/भम्रण कर थाने का किया गया निरीक्षण
आगामी त्यौहारों को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत थाना रुपईडीहा का दौरा
डीआईजी द्वारा रुपईडीहा बाजार,इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र का पैदल गस्त/भम्रण कर थाने का किया गया निरीक्षण
डीआईजी देवीपाटन रेंज गोण्डा अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा आगामी त्यौहारों को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच के इंडो नेपाल बॉर्डर पर संदिग्ध गतिविधि/तस्करी पर प्रभावी रोकथाम हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों के पुलिस बल के साथ नियमित रुप से संयुक्त कॉम्बिंग/पेट्रोलिंग एवं चेकिंग करने के सम्बन्ध में एसएसबी व्यापार मंडल व अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई व रुपईडीहा बाजार क्षेत्र में भ्रमण/पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
तत्पश्चात पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा रुपईडिहा थाने के शस्त्रागार,लाकअप,मालखाना, थाना कार्यालय के अभिलेखों को चेक किया गया । थाने की साफ-सफाई के निर्देश दिये गये ।थाना पर संचालित महिला हेल्प डेस्क पर ड्यूटीरत महिला पुलिसकर्मियो से उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली गयी तथा थाने पर शिकायतो को लेकर आने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं की समस्याओं के सुनकर उनरी हर संभव मदद करने के निर्देश दिये गये। शासन की मंशा के अनुरुप मिशन शक्ति अभियान के सफल क्रियान्वन हेतु महिला पुलिसकर्मियों की बीट क्षेत्र में प्रभावी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु बीट क्षेत्रों में महिलाओं को तैनाती के निर्देश दिये गये तथा उनके कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिये गये । महिलाओं द्वारा अपने अपने बीट क्षेत्र में जाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को उ0प्र0 शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में,अपराधों से रोकथाम एवं योजनाओं का लाभ दिलाने में उनकी मदद करेंगी। डीआईजी द्वारा थाने पर पुलिसकर्मियों को क्षेत्र में प्रभावी पैदल गस्त करने,समय से रात्रि गस्त में जाने तथा लम्बित विवेचनाओं को समय व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारित करने के निर्देश दिये गये। थाना स्तर पर प्राप्त होने वाले जमीन सम्बन्धी शिकायती प्रार्थना पत्रों की समय में जाँच कराकर उनमें त्वरित व गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । इस अवसर पर सभी सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।