चार उप निरीक्षक पदोन्नति पाकर बने निरीक्षक, एसपी ने स्टार लगा कर दी बधाई
मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) राधेश्याम राय व अन्य मौजूद रहे
गोंडा। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदोन्नति पाकर उपनिरीक्षक से निरीक्षक बनने पर कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एसपी ने कंधे पर स्टार लगाकर व मिठाईयां खिलाकर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रमोशन मिलने के साथ-साथ जिम्मेदारियां और विभाग के प्रति जवाबदेही अधिक बढ़ जाती हैं। ऐसे में अपने अनुभव का लाभ उठाते हुए पूरी निष्ठा,ईमानदारी मेहनत और लगन के साथ काम करें। जनता के प्रति मधुर व्यवहार रखें। थाने पर आए हर फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुने उसके बाद उसका गुणवत्ता पूर्वक त्वरित निस्तारण करें। क्षेत्र में हो रही हर गतिविधि पर अपनी पैनी नजर रखें। क्षेत्र के छोटी समस्याओं को नजरअंदाज ना करें। कभी-कभी छोटी समस्याएं विकराल रूप ले लेती हैं। ताकि पुलिस का विश्वास जनता के बीच में बढ़ता रहे। उपनिरीक्षक से निरीक्षक बनने वालों में शेष मणि पाण्डेय थानाध्यक्ष इटियाथोक,दिनेश सिंह थानाध्यक्ष परसपुर, लाल बिहारी, अरविन्द कुमार सिंह वरिष्ठ उप निरीक्षक कटरा बाजार शामिल रहे। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) राधेश्याम राय व अन्य मौजूद रहे।