चंद सेकंड की झपकी… सड़क पर बिछ गईं दो लाशें और दो की हालत नाजुक
डिप्टी रेंजर की कार से दो की गई जान और दो अन्य घायल
इटियाथोक,गोंडा। खरगूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपाल बाग के पास मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। बहराइच जनपद में क्षेत्रीय वनाधिकारी के पद पर तैनात अमित वर्मा की अनियंत्रित कार के चपेट में आकर दो सगी बहनों सहित कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है, कि घायलों में दो की मौत हो गई।वहीं दो अन्य को इलाज के लिए जिला अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने एक की हालत नाजुक देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया है।बाकी एक का इलाज जिला अस्पताल में ही चल रहा है। खबर है, हादसे के बाद मौके से भागने का प्रयास कर रहे क्षेत्रीय वनाधिकारी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया है।
….बाइट अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज रावत….
बहराइच जनपद में तैनात वनाधिकारी अमित वर्मा मंगलवार सुबह आर्य नगर से गोकर्णनाथ शिवाला की तरफ जा रहे थे।बताया जा रहा है कि नींद आने से उन्हें झपकी आ गई और वह कार से अपना नियंत्रण खो बैठे और कार के सामने से आ रहे अंगद लाल (40) को टक्कर मार दी।इसी दौरान आयुषी (12) व गौरीसा (10) तथा साइकिल सवार रौनक कुमार (14) पुत्र लवकुश तिवारी निवासी कमडांवा भी कार के चपेट में आ गए।थाना खरगूपुर के प्रभारी निरीक्षक कमलाकांत त्रिपाठी ने बताया कि डायल एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।जहां डॉक्टर ने अंगद लाल तथा आयुषी को देखते ही मृत घोषित कर दिया। साथ ही गंभीर रूप से घायल गौरीशा को लखनऊ रेफर किया गया है।जबकि रौनक का इलाज जिला अस्पताल में ही चल रहा है।