आमने सामने भिड़े दो ट्रक चालक परिचालक घायल
करनैलगंज से बलरामपुर की तरफ गत्ता लेकर जा रही ट्रक को गोंडा से बहराइच की तरफ लोहे का सामान लेकर जा रही ट्रक ने मारी टक्कर
गोंडा। आर्यनगर चौराहा पर बुधवार आधी रात दो ट्रक के टक्कर में एक ट्रक सड़क पर पलट गया ।जिसमें सवार ड्राइवर व कंडक्टर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उपस्थित लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय ले गए।
चौकी प्रभारी आर्यनगर राजेश कुमार दुबे ने बताया कि कौड़िया थाना क्षेत्र के गोंडा बहराइच मार्ग पर करनैलगंज से बलरामपुर की तरफ गत्ता लेकर जा रही ट्रक को गोंडा से बहराइच की तरफ लोहे का सामान लेकर जा रही ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे बलरामपुर की तरफ जा रही ट्रक सड़क पर ही पलट गई। जिसमें ड्राइवर इसरार अहमद उम्र 50 वर्ष निवासी फतेहपुर बाराबंकी व कंडक्टर सरवर अली उम्र 30 वर्ष निवासी बाराबंकी के गंभीर रूप से घायल हो गए। उपस्थित लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंच कर घायलों को 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजते हुए इसकी सूचना ट्रक मालिक अब्दुल मुस्तकीम निवासी रामनगर बाराबंकी को दी। सड़क पर ट्रक पलट जाने से बलरामपुर की तरफ जाने वाले मार्ग अवरूद्ध हो गया और सड़क पर काफी जाम लग गया।
इस समय संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना कौडिया दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि आर्यनगर चौराहा पर दो ट्रक के टक्कर में एक ट्रक सड़क पर पलट गया। जिससे ड्राइवर व कंडक्टर घायल हो गया। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है। शीघ्र ही ट्रक सीधा करा कर हटवाया जायेगा।
बाक्स
रात होने से टला बड़ा हादसा
आर्यनगर चौराहा पर दिन में हमेशा लोगों की भीड लगी रहती है। बीते देर रात दो ट्रक का टक्कर एवं एक ट्रक के पलटने की आवाज इतनी तेज थी कि आस पास लोग अपने घरों निकाल पड़े। गरीमत यह रही कि रात का समय था लोग अपने घरों में थे नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।