क्राइम
शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगा ले जाने का आरोपित गिरफ्तार
खरगूपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगाने के आरोपित को भेजा जेल

खरगूपुर,गोंडा। शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के आरोपित को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक कमलाकांत ने बताया कि थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में लिखित तहरीर दिया कि गांव राजा जोत बेलवा सुल्तान थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर निवासी एक युवक उनकी नाबालिग पुत्री को शादी का झांसा देकर बहला-फुसला कर भगा ले गया है।वादी के प्रार्थना पत्र पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपित के तलाश में जुटी थी। सोमवार को संझवल पोखरा के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।