ब्लॉक मुख्यालय जाने वाली सड़क की स्थिति खराब
इतना ही नहीं अस्पताल के एम्बुलेंस को भी जर्जर सड़क का कोप भाजन होना पड़ता है
इटियाथोक,गोंडा।विकासखंड कार्यालय में बैठकर क्षेत्र के विकास का खाका तैयार किया जाता है।उस ब्लॉक कार्यालय को पहुंचने वाला मार्ग अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है।इसके बावजूद जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।इटियाथोक ब्लॉक मुख्यालय कार्यालय व अस्पताल को जाने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है।इस सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं। जिस पर चलने वाले वाहनों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।इस मार्ग पर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं।बारिश के दौरान गड्ढे पानी से भर जाते हैं।तब गड्ढे में फंसकर बाइक सवार व साइकिल सवार गिरकर हादसे का शिकार हो जाते हैं।
वहीं मार्ग पर भी जलभराव व कीचड़ की स्थिति बन जाती है।यहां प्रतिदिन जरूरी काम से क्षेत्र के लोगों का ब्लॉक कार्यालय आना-जाना लगा रहता है। इतना ही नहीं अस्पताल के एम्बुलेंस को भी जर्जर सड़क का कोप भाजन होना पड़ता है।गर्भवती महिलाओं को भी इसी सड़क से होते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कराने के लिए लेकर जाया जाता हैं।लेकिन जिम्मेदार मरम्मत कराने की जहमत नहीं उठा रहे।ऐसा नहीं है कि अधिकारी इससे अनजान हैं, बल्कि आते जाते अधिकारियों की नजर रास्ते पर पड़ती है।लेकिन शायद वह इस ओर ध्यान देना जरूरी नहीं समझते।