देश

प्रो० मंशाराम वर्मा विश्वविद्यालय शिक्षक संघ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी घोषित

डॉ ० राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ अयोध्या के निर्वाचन में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया गया

 

प्रो० मंशाराम वर्मा विश्वविद्यालय शिक्षक संघ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी घोषित

गोंडा।श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा में आम सभा की बैठक संपन्न हुई। आमसभा की बैठक में प्रो० मंशाराम वर्मा को डॉ ० राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ अयोध्या के निर्वाचन में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया गया। प्रत्याशी प्रो० मंशाराम वर्मा ने शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रो० शैलेन्द्र नाथ मिश्र, मंत्री डॉ० मनीष शर्मा, विश्वविद्यालय शिक्षक संघ महामंत्री प्रो० जितेंद्र सिंह, प्रो० राम समुझ सिंह, प्रो० शिवशरण शुक्ल, प्रो०राजीव कुमार अग्रवाल, प्रो० जितेंद्र बहादुर पाल, प्रो० अमन चन्द्रा, डॉ० रंजन शर्मा, प्रो०अभय श्रीवास्तव प्रो० संदीप कुमार श्रीवास्तव, सहित अन्य वरिष्ठ एवं कनिष्ठ शिक्षक साथियों से आशीर्वाद लिया। आमसभा में बैठक का मुख्य एजेंडा डॉ० राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ के शीघ्र होने वाले अधिवेशन/चुनाव में अध्यक्ष पद के पूर्व प्रत्याशी प्रो० मंशाराम वर्मा को महाविद्यालय शिक्षक संघ इकाई परिवार की ओर से अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाए जाने, शिक्षक कल्याण कोष, एवं 20 सितंबर 2024 को महाविद्यालय मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन का रहा।

आमसभा की बैठक में सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों तथा आम सभा के सदस्यों ने सक्रिय सहयोग, मत, समर्थन एवं अध्यक्ष पद पर विजय प्राप्त हेतु आशीर्वाद दिया। सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रो० मंशाराम वर्मा ने सभी पदाधिकारी कार्यकारिणी सदस्यों एवं आम सभा के सम्मानित सदस्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यदि मुझे इस पद पर कार्य करने का अवसर मिलता है तो मैं पूरी निष्ठा से यह प्रयत्न करूंगा कि आपको कभी निराश ना होना पड़े और आपकी गरिमा सदैव सुरक्षित रहे।


शिक्षक संघ की आम सभा की बैठक में प्रो०शशिबाला, डॉ० नीरज यादव, डॉ० रेखा शर्मा, डॉ० चमन कौर, डॉ० पल्लवी, डॉ० वन्दना भारतीय, डॉ०पूजा यादव, डॉ० बी० एन० पाल, डॉ० अवधेश वर्मा, डॉ० परवेज़ खान, डॉ० शिशिर त्रिपाठी, डॉ० संतोष कुमार श्रीवास्तव, डॉ० पवन सिंह, डॉ० ओमप्रकाश यादव, डॉ० शैलेश कुमार, डॉ०अभीक सिंह, डॉ० मनीष मोदनवाल, डॉ० विवेक प्रताप सिंह, डॉ०रवि प्रकाश ओझा, डॉ०अच्युत शुक्ल, डॉ० पुनीत कुमार सहित चालीस सम्मानित सदस्यगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}