पटरी दुकानदारों और ठेले वालों को वेंडिंग कमेटी द्वारा निर्धारित होगा स्थान
गोण्डा शहर के जाम अब होगा काम तमाम,डीएम ने शुरू की कवायद,गुरुनानक चौराहे से जिला महिला अस्पताल तक सड़क पर लगी दुकानें होंगी पीछे
गोण्डा शहर के जाम अब होगा काम तमाम,डीएम ने शुरू की कवायद,गुरुनानक चौराहे से जिला महिला अस्पताल तक सड़क पर लगी दुकानें होंगी पीछे
पटरी दुकानदारों और ठेले वालों को वेंडिंग कमेटी द्वारा निर्धारित होगा स्थान
जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आदेश पर शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और इसे जाम के झाम से मुक्त करने की कवायद शुरू हो गई है। इसके तहत गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चला कर गुरुनानक चौराहे से जिला महिला अस्पताल तक सड़क पर लगी दुकानों को पीछे हटाया गया।पटरी दुकानदारों को अपने ठेले वेंडिंग कमेटी द्वारा निर्धारित स्थानों पर ही लगाने के निर्देश दिए गए।
अभियान के दौरान बस अड्डे और उसके आसपास वाहनों की सघन जांच की गई, जिसमें तीन बसें, चार जीप/टैक्सी और तीन ई-रिक्शा को यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर सीज किया गया। इसके अतिरिक्त, जिला महिला अस्पताल के गेट पर अवैध रूप से पार्क की गई 20 मोटरसाइकिलों का चालान किया गया। इस दौरान कुछ लोगों ने माहौल खराब करने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया और दो व्यक्तियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की गई।
अभियान के अंतर्गत कुल 1.25 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। बस स्टॉप के एक किलोमीटर के दायरे में निजी वाहनों द्वारा यात्रियों को बैठाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित ड्राइविंग को प्राथमिकता दें। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की चेकिंग और कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी, ताकि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके।