नवाबगंज थाना अंतर्गत महंगूपुर में तनाव पुलिस ने बंद कराई नई प्रथा
दो समुदायों में तनाव हुआ शांत,भारी पुलिस बल तैनात

महंगूपुर में तनाव पुलिस ने बंद कराई नई प्रथा
नवाबगंज(गोंडा) क्षेत्र के महंगूपुर गाँव में सोमवार को माहौल उस समय तनाव पूर्ण हो गया जब गाँव में वरावफ़ात को लेकर जुलूस निकालने की बात सामने आयी। फिलहाल मौके पर पुलिस ने मोर्चा सम्हालते हुए नई प्रथा पर रोक लगा दी जिससे कोई अप्रिय घटना होने से बच गयी।
सोमवार को महंगूपुर गाँव में वरावफ़ात को लेकर गाँव में जुलूस निकालने की तयारी मुस्लिम पक्ष कर रहा था। जिसकी जानकारी होने पर यह बात पूरे गाँव में चर्चा का विषय बन गयी। हिन्दू समुदाय इसके विरुद्ध था। इस पर्व पर पूर्व में कभी ऐसा नहीं देखने को मिला ऐसा गाँव के कई लोगों का कहना रहा। नई प्रथा से नाराज लोगों में आक्रोश बढ़ने लगा। जगह जगह लोग इकट्ठा होने लगे। माहौल खराब होने से पूर्व ही यह जानकारी विहिप के जिला सह मंत्री रामशंकर शर्मा ने पुलिस को देते हुए इसे रोकने को कहा। मौके पर थाने से दो सिपाही पहुंचे किन्तु जुलूस निकालने को लेकर मुस्लिम समुदाय अड़ा रहा।
दोपहर 12 बजे के करीब प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह टीम के साथ पहुंचे और सख्ती के साथ हिदायत देते हुए नई परम्परा को रुकवाया। डीजे व ट्राली पर सजी मस्जिद को गाँव से हटवाया। तब जाकर गाँव में शांति का माहौल बना। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जानकारी मिली कि गाँव में नई परम्परा के अंतर्गत जुलूस निकाला जा रहा है तो तत्काल इसपर रोक लगा दी गयी है। गाँव में स्थिति सामान्य है। मौके दो सिपाहियों की ड्यूटी लगा दी गयी है।