Uncategorised
थाना समाधान दिवस में अफसरों ने सुनी फरियादियों की शिकायत
अपर पुलिस अधीक्षक व प्रभारी तहसीलदार ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं
इटियाथोक,गोंडा। इटियाथोक कोतवाली में समाधान दिवस का आयोजन हुआ।इसमें पुलिस और भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई हुई। पुलिस- प्रशासनिक अफसरों ने शिकायत सुनकर निस्तारण कराया।सुनवाई के दौरान सर्वाधिक जमीन से संबंधित मामले पहुंचे।अधिकारियों ने मातहतों को प्राप्त शिकायती पत्रों का निस्तारण करने का निर्देश दिया। शनिवार को इटियाथोक कोतवाली में एएसपी पूर्वी मनोज कुमार रावत व प्रभारी तहसीलदार देवेंद्र यादव समाधान दिवस में पहुंचे।अधिकारियों ने फरियादियों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं को सुना और शिकायतों का शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।इस दौरान छह शिकायत दर्ज हुई।प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार शुक्ल ने बताया,कि दो शिकायतें पुलिस व चार राजस्व से संबंधित थे। मौके पर तीन शिकायतों का निस्तारण हो सका।