तेज हवा और बारिश से पेड़ उखड़े, दीवार गिरी, हादसे में दो महिलाएं घायल
तेज हवा व भारी बारिश से जनजीवन बेहाल
इटियाथोक,गोंडा। दो दिनों से खराब मौसम के कारण जन-धन की काफी हानि हुई है।इटियाथोक थाना क्षेत्र में दीवार गिरने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि थाना क्षेत्र में ही एक अन्य हादसे में पेड़ गिरने के कारण एक महिला बुरी तरह घायल हो गई।कई स्थानों पर बिजली तार टूटने के कारण लाइट गुल हो गई है।अब भी आसमान बादलों से घिरा और तेज हवा का सिलसिला जारी है।थाना क्षेत्र के परसिया बहोरीपुर पंचायत के मजरा गांव नौशहरा में तालाब के किनारे बने मकान की दीवार गिर जाने से खतीजा(50) पत्नी हाजी मोबीन गंभीर रूप से घायल हो गईं।बताया जाता है, कि खतीजा शनिवार दोपहर को घर के बरामदे में बैठी हुई थीं।इसी बीच अचानक घर की दीवार गिर जाने से नीचे दब गईं।आस-पास मौजूद लोगों ने मलबे के नीचे दबी महिला को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा।घायल महिला के पति मोबीन ने बताया कि पिछले कई वर्षों से वे लोग अपने इस जर्जर मकान में रह रहे थे।
दूसरी घटना ग्राम पंचायत बगाही में घटित हो गई।गांव के प्रमोद तिवारी के घर के सामने लगा पुराना पीपल का पेड़ धराशाई हो गया।जिसके चपेट में आकर उषा तिवारी (55) पत्नी प्रमोद तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्वजनों ने उन्हें गोंडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है।हल्का लेखपाल राकेश यादव ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके की जांच की गई है।जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जा रही है।