बारात आने वाली थी…अचानक घर में लग गई आग, जलकर सबकुछ हो गया खाक
आग से घर में रखा दहेज का सामान जला
इटियाथोक, गोंडा। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरकांड के मजरा गांव पंडित पुरवा में गंगा शरण व पड़ोसी घनश्याम पांडे के घर में अज्ञात कारणों से आग लगने सारा सामान कूलर, फ्रीज, वाशिंग मशीन, साइकिल, पंपिंग सेट व पचास हजार रुपये नकदी,राशन आदि जल कर राख हो गया।शुक्रवार दोपहर को इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सरकाडं के मजरा पंडित पुरवा गांव निवासी घनश्याम पांडे के फूस घर में अचानक आग लग गई और घर में रखा सामान धू-धू करके जलने लगा। परिजनों का शोर शराबा सुनकर मुहल्ले के लोग दौड़ कर आ गए।लोग किसी तरह आग बुझा पाते कि इससे पहले आग की लपटों ने पड़ोसी घनश्याम पांडे के घर को भी अपने चपेट में ले लिया, और देखते ही देखते कुछ ही पलों में दोनों घरों में रखा सभी सामान और नकदी जल कर राख में तब्दील हो गया। ग्रामीणों की मानें तो गंगा शरण के बेटी की शुक्रवार को बारात आनी थी।वहीं घनश्याम पांडे के बेटी की शादी अट्ठाइस अप्रैल को है। इसलिए दोनों घरों में दहेज का सामान लाकर एकत्र किया गया था वह सब आग की भेंट चढ गया।
*अब बिटिया के हाथ कैसे पीले करेगा दोनों परिवार*
दहेज का सारा सामान और नकद पूंजी आग में जल जाने के बाद दोनों परिवारों को चिंता सता रही है कि वह बिटिया के हाथ कैसे पीले करेगा। परिजनों ने काफी दिनों से बाजार से खरीद कर दहेज का सामान एकत्र किया था जो पल भर में जल कर राख हो गया। अब उनके सामने पुन: शादी का सामान खरीदने के लिए परेशानी हो रही है, क्योंकि घर में रखी जमा पूंजी भी आग में जल कर स्वाहा हो गई।