इटियाथोक, गोंडा। बीती रात चोरों ने सहन दरवाजे पर खड़ी एक बाइक की चोरी कर ली।इस संबंध में थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोसेंद्रपुर के मजरा गांव बाकड़ पुरवा निवासी जाहिद पुत्र मुख्तार खां ने इटियाथोक थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए कहा है कि उसने सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकिल यूपी-43 एबी-2885 अली मोहम्मद पुत्र हनीफ निवासी ग्राम बेहनान पुरवा थाना खरगूपुर से बेची नामा के आधार पर खरीदा था। गुरुवार की रात घर के सामने गाड़ी का हैंडल लॉक करके सो गए। जब सुबह उठे तो दरवाजे पर उनकी बाइक नहीं थी। काफी खोजबीन के बाद उनकी बाइक का कुछ पता नहीं चल पाया।
Check Also
Close
-
बिजली की करंट से दो सगे भाई सहित चार की मौत2 weeks ago