क्राइम
सरयू नदी के किनारे झाड़ियों में फंसी मिली महिला की लास
चरवाहों ने दी सूचना, मृतका के पैर में था पायल

सरयू नदी के किनारे झाड़ियों में फंसी मिली महिला की लास
चरवाहों ने दी सूचना, मृतका के पैर में था पायल
आनंद कुमार दुबे
नवाबगंज (गोंडा) थाना क्षेत्र के दुर्गागंज माझा गांव में मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे चरवाहों ने सरयू नदी के किनारे झाड़ियों में एक लाश फंसी देखी। गांव के रमेश यादव ने शव के बारे में पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने झाड़ियों के पास पहुंच कर देखा तो वहां अज्ञात शव फंसा हुआ था। मृतका के पैर में पायल था। पुलिस कर्मी शव को नाव पर रखकर ग्रामीणों की मदद से बाहर लाए।
प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने कहा महिला की उम्र लगभग 40 वर्ष लग रही है शव कम से कम 20 दिन पुराना है। नदी में बहकर आने की वजह से जलस्तर कम होने पर शव झाड़ियों में फंस गया था। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।