युवक का बोरे में बंद शव तालाब में पड़ा मिला, हत्या की आशंका
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है
इटियाथोक,गोंडा। थानाक्षेत्र के तीतगांव करुवापारा में एक व्यक्ति का बोरे में बंद शव तालाब में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई।ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी जानकारी के बाद मौके पर पहुंची इटियाथोक पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं पुलिस ग्रामीणों से शव की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। मृतक की उम्र करीब 40 से 45 वर्ष के बीच आंकी जा रही है।जानकारी के अनुसार शनिवार शाम इटियाथोक थाना क्षेत्र के कुकुरिहा ग्राम पंचायत के मजरा तीत गांव करुवा पारा के ग्रामीणों ने प्राइमरी स्कूल के बगल तालाब में तैरते एक बोरे को देखा। जिसे देख लोग दंग रह गए, जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को दी।मौके पर पहुंची इटियाथोक पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस शव की पहचान करने के प्रयास में जुट गई है।निरीक्षक अपराध रमाशंकर राय का कहना है कि बोरे में बंद एक शव मिला है।पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।