क्राइम
फर्जी मुकदमा लिखाने का आरोप, एसपी से लगाई न्याय की गुहार
चुनावी रंजिश को लेकर ग्राम प्रधान ने निर्दोष ग्रामीण के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, पीड़ित ने लगाया आरोप
इटियाथोक,गोंडा। थाना क्षेत्र के गांव हरदैया भटपुरवा निवासी पाटेश्वरी प्रसाद पुत्र स्वर्गीय बद्री प्रसाद ने ग्राम प्रधान पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया है।मामले में पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
इटियाथोक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरदैया भटपुरवा निवासी पाटेश्वरी प्रसाद ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है,कि मौजूदा ग्राम प्रधान सूर्य नारायन पुत्र सहज राम ने चुनावी रंजिश के कारण उसे फंसाने के लिए आरोपी बनाकर फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया है।पीड़ित ने एसपी से इस मामले में हस्तक्षेप कर पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।