छात्रों में प्रतिभा की कमी नहीं, तराशने की जरूरत, मनोज मिश्र
प्राथमिक विद्यालय भीखम पुरवा के छात्रों ने मनवाया प्रतिभा का लोहा
इटियाथोक,गोंडा। बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है।उन्हें तराशने की जरूरत है।जिस प्रकार एक कुम्हार मिट्टी को तराश कर विभिन्न प्रकार की आकृति बनाता है,ठीक उसी तरह गुरु विद्या के मंदिर में शिष्य को ज्ञान रूपी आकार देकर तैयार करता है।यह बातें गुरुवार को शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भीखम पुरवा के प्रधानाध्यापक मनोज मिश्र ने देश तक न्यूज़ के संवाददाता से साक्षात्कार के दौरान कही।
….. प्रधानाध्यापक मनोज मिश्र……..
प्रधानाध्यापक श्री मिश्र ने बताया,कि ग्रामीण परिवेश के बच्चों ने कैसे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने बताया कि यहां की चार छात्राओं का नाम अलग-अलग विधाओं में इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में पहले ही दर्ज हो चुका है।गूगल गर्ल के नाम से ख्याति प्राप्त कर चुकी छात्रा अंशिका मिश्रा ने देश से विदेश तक बेसिक शिक्षा को गौरवान्वित किया है।वहीं सुप्रिया वर्मा ने मयूरासन का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराकर हर किसी को हैरत में डाल दिया।
…….. फाइल फोटो, छात्र नैतिक…….
अब इस विद्यालय में कक्षा एक के छात्र नैतिक की प्रतिभा से हर कोई आश्चर्यचकित हैं।महज छह साल उम्र के छात्र नैतिक उत्तर प्रदेश के सभी मण्डल व जिलों के नाम एक सुर में सुना रहे हैं।यही नहीं पच्चीस तक पहाड़ा भी उनके जुबान पर है।