औषधीय विभाग ने किया मेडिकल स्टोर का निरीक्षण,तीन दुकानदारों को नोटिस
औषधीय विभाग की कार्रवाई से मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप
मेडिकल स्टोर में रखी औषधियों में तीन गुणवत्ताहीन संदिग्ध औषधि मिलने पर नमूना संग्रहित कर जांच हेतु भेजा गया प्रयोगशाला
इटियाथोक,गोंडा। बुधवार को जिला औषधि निरीक्षक राजिया बानो द्वारा मेडिकल स्टोरों पर औषधियों की उपलब्धता एवं गुणवत्ता बनाये रखनें/नारकोटिक्स औषधियों की अनाधिकृत व्यक्तियों को बिक्री किये जाने पर प्रभावी रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में इटियाथोक बाजार में तीन मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मदनी मेडिकल स्टोर, शिफा मेडिकल स्टोर व कादरी ड्रग हाउस का निरीक्षण किया गया। जिसमें जांच के उपरांत प्रतिष्ठान में पाई गई कमियों को निरीक्षण आख्या में अंकित कर प्रतिष्ठान में सुधार करने हेतु निर्देशित कर, अनुज्ञापन प्राधिकारी, देवीपाटन मंडल गोण्डा द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। साथ ही मेडिकल स्टोर में रखी औषधियों में से तीन गुणवत्ताहीन संदिग्ध औषधि पाये जाने पर उसका नमूना संग्रहित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। औषधि निरीक्षक रजिया बानो के मुताबिक जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि नमूनों की सैंपलिंग की जा रही है, ताकि अच्छी व गुणवत्ता वाली औषधियां जनमानस को उपलब्ध हो सके।