क्राइम

आशिकी में युवक की ह#त्या कर शव तालाब में फेंकने का हुआ खुलासा

प्रेमिका ही निकली हत्यारन,गिरफ्तार भेजी गई जेल,मोबाइल चुनरी बरामद

आशिकी में युवक की ह#त्या कर शव तालाब में फेंकने का हुआ खुलासा

प्रेमिका ही निकली हत्यारन,गिरफ्तार भेजी गई जेल,मोबाइल चुनरी बरामद

 

गोंडा।बीते 15 अगस्त को थाना इटियाथोक के पीतगांव करूआपारा स्थित भकतिनिया तालाब में एक बोरे में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था।मृतक की शिनाख्त कलामुद्दीन उर्फ भज्जे पुत्र स्व0 मोहम्मद अली नि0 कुकरिहा थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा के रूप में हुई। मृतक की पुत्री शहनाज की तहरीर पर थाना इटियाथोक पर मु0अ0सं0-300/24, धारा 103(1)/238 बीएनएस बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत हुआ।थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्य संकलन व इलेक्ट्रानिक/मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर घटना का सफल अनावरण करते हुए आरोपी अभियुक्ता शरीफुननिशा पत्नी बुद्धू को कुकरिहा कब्रिस्तान मोड के पास से गिरफ्तार कर उसके निशानदेही से आलाकत्ल दुपट्टा/चुनरी व मृतक का नोकिया कीपैड मोबाइल फोन बरामद किया गया।जेल भेज दिया गया है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि कलामुद्दीन उर्फ भज्जे से उसके पिछले करीब एक वर्ष से सम्बन्ध थे जिसका घर पर काफी आना जाना था। कमालुद्दीन द्वारा पैसा व घरेलू सामान भी उसे खरीदकर दिया गया था। अभुक्ता कुछ अन्य लोगो से बात चीत करती थी जो कलामुद्दीन पसंद नही था इससे कुछ दिनों से अन बन चल रहा था। इसी बात को लेकर गाली-गलौज होती थी और अपने दिए हुए पैसे भी वापस मांगने लगा था।15 अगस्त की रात्रि कलामुद्दीन अभियुक्ता के घर जाकर गाली-गलौज देने लगा। कई घण्टों तक घर के बाहर दोनो के मध्य झगड़ा चला काफी देर तक अभियुक्ता द्वारा कलामुद्दीन को घर से चले जाने के लिए कहा लेकिन नही जाने पर उसे घर के अन्दर बुला लिया। घर के सभी बच्चे सो रहे थे। अभियुक्ता द्वारा कलामुद्दीन को विश्वास में लेकर मजाक-मजाक में उसी के गमछे से दोनो हाथ पीछे करके बांध दिए उसके बाद अपनी ओढनी से उसका गला कस कर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के उपरान्त अभियुक्ता द्वारा मृतक की ही लुंगी से उसे पोटली की तरह लपेट दिया तथा खाद के बोरे में भर कर बोरे को सिल दिया। बच्चों को जगाकर बोरी को उठाकर सिर पर लदवाया तथा बच्चों द्वारा पूछने पर इसमें क्या है तो बच्चों को डांट दिया। तत्पश्चात शव को सिर पर रखकर घर के पास स्थित भगतिनिया तालाब में पानी के नीचे दबा दिया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}