संदिग्ध परिस्थिति में किशोर की मौत, फंदे पर लटका मिला शव
पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है
………………. मॉडल फोटो…………………
इटियाथोक,गोंडा। थाना क्षेत्र के हरैया बान गांव में एक किशोर का शव संदिग्ध परिस्थिति में गांव के बाहर बाग में शहतूत के पेड़ से लटकता हुआ मिला।सूचना पर पहुंचे स्वजनों ने पुलिस को जानकारी दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।इटियाथोक थाना क्षेत्र के गांव हरैया बान निवासी राम बहादुर पुत्र गिल गिल ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया कि मेरा लड़का कमलेश (13) 21 जुलाई 2024 को दोपहर करीब तीन बजे गांव में मंदिर के पास बैठा था।उसके बाद वहां से कहीं चला गया, काफी तलाश करने पर भी नहीं मिला।दूसरे दिन यानी सोमवार की सुबह उन्हें सूचना मिली कि कमलेश का शव गांव से चंद कदम दूर स्थित गड़ियन बाग में शहतूत के पेड़ से लटका है।मृतक के गले में जंगली बंवर लिपटा हुआ था। मामले में कोतवाली के निरीक्षक अपराध रमाशंकर राय ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का लग रहा है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट मिलने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।