संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव
युवक की मौत से घर में मचा कोहराम
इटियाथोक, गोंडा।थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव लटकता मिला।सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।इटियाथोक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लखनीपुर के मजरा गांव मकदूम पुरवा निवासी राजकिशोर यादव उर्फ बूढे (32) का शव सोमवार की सुबह गांव से पूरब दिशा में 200 मीटर दूर स्थित बगीचे में लगे आम के पेड़ से फंदे से लटकता मिला।मृतक की मां शकुंतला देवी ने बताया,कि रविवार शाम को मृतक की पत्नी पूजा से किसी बात को लेकर पड़ोसी महिला से विवाद हुआ था।इसके बाद दूसरे दिन सुबह राजकिशोर का शव लटकता मिला। उन्होंने बताया कि राजकिशोर की शादी एक साल पहले हुई थी।मामले में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप शुक्ल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।