शिक्षक संगठनों ने भरी हुंकार, ऑनलाइन हाजिरी अस्वीकार
ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शिक्षकों की अहम बैठक
इटियाथोक,गोंडा। ऑनलाइन उपस्थिति के खिलाफ शिक्षक सगठनों ने हुंकार भरी है।प्रदेशीय नेतृत्व के आवाह्न पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इटियाथोक इकाई ने गुरुवार को नए गांव पारा सराय स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पहुंचकर हस्ताक्षर अभियान चलाया तथा ऑनलाइन हाजिरी का विरोध करते हुए आन्दोलन के आगे की रणनीति तैयार की।इसमें सभी शिक्षकों ने एक स्वर से ऑनलाइन हाजिरी नीति को मानने से इनकार कर दिया।अध्यक्ष मनोज मिश्र ने कहा कि शिक्षक जिस कार्य के लिए नियुक्त हैं, उससे कोसों दूर हो रहा है।अस्मिता की लड़ाई में एक स्वर से विरोध करने की जरूरत है।मंत्री राकेश यादव ने कहा कि अब नहीं खड़े और लड़े तो जिंदगी में कोई न मुद्दा होगा, न ही लड़ाई, तानाशाही हावी हो जाएगी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री मिश्र ने कहा कि आज सभी संगठनों को एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा अधिकारियों की अकर्मण्यता के चलते यह स्थिति उत्पन्न हुई है।बैठक में सुभाष चंद्र शुक्ला,जगत नारायण, शिव प्रकाश, हरिशंकर तिवारी,नबाब अली, श्रवण वर्मा, राकेश कुमार, प्रशान्त दीक्षित, राहुल शर्मा सहित सहित शिक्षक संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।