क्राइम
युवक लापता, स्वजनों ने अपहरण की जताई आशंका, दी तहरीर
इटियाथोक,गोंडा। दो दिन पहले संदिग्ध हालत में लापता युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।परिजनों ने कस्बे के ही चार लोगों पर अपहरण की आशंका जताई है।इटियाथोक बाजार के मनमोहन जायसवाल पुत्र राजेंद्र प्रसाद दो दिन पहले घर से अचानक लापता हो गया।शनिवार को परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर चार लोगों पर अपहरण की आशंका जाहिर की थी।घर वालों का कहना है,जमीन के मामले को लेकर सभी आरोपित एक राय होकर मनमोहन को कहीं लेकर चले गए हैं।बावजूद पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।इस संदर्भ में इटियाथोक कोतवाली के निरीक्षक अपराध रमाशंकर राय का कहना है,कि अपहरण जैसी कोई वारदात नहीं हुई है।