क्राइम
मामूली विवाद के बाद पीट-पीटकर किया लहूलुहान, आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मारपीट का वीडियो वायरल

इटियाथोक,गोंडा।थाना क्षेत्र के तकिया गांव में मस्जिद निर्माण के लिए चंदे से इक्ट्ठा की गई सीमेंट को प्रधान द्वारा सड़क निर्माण में इस्तेमाल करने पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए।इस दौरान एक पक्ष के कई लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति को लाठी डंडों से मारकर लहूलुहान कर दिया। मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने डायल 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को इटियाथोक सीएससी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे गोंडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर प्रधान व प्रधान पुत्र सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा किया है।गांव निवासी सज्जाक अली ने दी तहरीर में बताया कि गांव में प्रधान सड़क निर्माण करवा रहे थे।मस्जिद निर्माण लिए के चंदा से इकट्ठा की गई पांच बोरी सीमेंट रखा हुआ था। आरोप है बिना कमेटी से पूछे प्रधान ने निर्माण कार्य में सीमेंट इस्तेमाल कर लिया।इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।बताया कि घर से थोड़ी दूर पर मेरे भाई शमशीर को विपक्षियों ने घेर लिया।उसे पानी में दौड़ाया उसके बाद लाठी डंडों से पीट कर घायल कर दिया।प्रभारी निरीक्षक प्रदीप शुक्ल ने कहा कि प्रधान मोहम्मद अहमद,उनके बेटे गुरूदेव,तौफीक,बहार अली,हज़रत अली,मोवीद,आरिफ,व सद्दाम के खिलाफ मुकदमा किया गया है।
