इटियाथोक,गोंडा।बुधवार की सुबह कंचनपुर गांव के करीब किसी वाहन ने हिरन के शावक को टक्कर मार दी। जिससे उसके पैर की हड्डी टूट गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उसका उपचार कराया। फिलहाल, हिरन की हालत में अब सुधार बताया जा रहा है। क्षेत्रीय वन अधिकारी रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर गोंडा-बलरामपुर मार्ग स्थित कंचनपुर गांव के पास से हिरन को लाया गया है।उन्होंने बताया, किसी वाहन के टक्कर मारने से इसके पैर की हड्डी टूटी थी।उन्होंने लोगों से अपील की है कि सड़क पर वाहन संभल कर चलाएं। वन्य जीवों का विशेष ध्यान रखें। सड़क पार करते समय वाहन से टकराकर वन्य जीव घायल हो जाते हैं।