जिला प्रशासन पर दबंग लेखपाल पड़ रहा भारी
दबंग लेखपाल ने एक बार नही दो बार पैमाइस की लगा दी फर्जी रिपोर्ट,अब करवाई के नाम पर भी प्रशासन से पड़ रहा भारी
- दबंग लेखपाल ने एक बार नही दो बार पैमाइस की लगा दी फर्जी रिपोर्ट,अब करवाई के नाम पर भी प्रशासन से पड़ रहा भारी
गोंडा जिले के मनकापुर तहसील अंतर्गत ग्राम तलागंज ग्रांट निवासी राजू वर्मा द्वारा चक मार्ग की पैमाइश कर अलग करने की कई बार शिकायत की गई। जिला अधिकारी द्वारा हर बार पैमाइश कर अलग करने का आदेश भी पारित किया गया लेकिन दबंग लेखपाल स्वामीनाथ तिवारी द्वारा हर बार फर्जी रिपोर्ट भेजता रहा की पैमाइश कर चकमार्ग खाली करा दिया गया है और उस पर मिट्टी पाटने की सूचना दे दी गई है। राजू वर्मा द्वारा
मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की गई की चकमार्ग की पैमाइश कर अलग कर दिया जाए
लेकिन निडर एवं दबंग लेखपाल द्वारा पोर्टल पर भी गलत रिपोर्ट दी गई की चकमार्ग की पैमाइश कर उसे पर मिट्टी पाटने के लिए सूचित किया गया है। इसकी शिकायत राजू वर्मा द्वारा पुनः मुख्यमंत्री से की गई तो मुख्यमंत्री से जांच कर रिपोर्ट तलब की गई ,जिसकी जांच समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी को सौंपी गई । समाज कल्याण अधिकारी अपने टीम के साथ मौके पर गए और वहां लोगों से पूछताछ की तो सभी ने बताया कि यहां पैमाइश नहीं की गई है बल्कि जिस चकमार्ग को खाली करने की बात लेखपाल द्वारा की गई थी उसे चकमार्ग पर फसल लहलहाती हुई पाई गई थी। इसकी रिपोर्ट समाज कल्याण अधिकारी द्वारा नवंबर 23 को ही मुख्य राजस्व अधिकारी को सौंप दी गई। मुख्य राजस्व अधिकारी ने इसकी रिपोर्ट 6 नवंबर 23 को विशेष सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय उत्तर प्रदेश को भेजी गई और प्रतिलिपि उप जिलाधिकारी मनकापुर को नियमानुसार कार्रवाई करने का आदेशित किया गया, लेकिन आठ माह बीतने के बाद लेखपाल के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पीड़ित राजू वर्मा द्वारा पुनः18 जुलाई 240 को जिला अधिकारी कार्यालय पर शिकायत की गई,तो संबंधित अधिकारी द्वारा परगना अधिकारी मनकापुर को कार्रवाई कर आख्या मांगी गई है इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।