जिला उद्योग केंद्र के खेला का उ0प्र0किसान सभा ने शिकायत कर जांच की मांग
गोंडा।उत्तर प्रदेश किसान सभा गोंडा द्वारा जिला उद्योग केंद्र द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कराने हेतु एक ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि मुख्यमंत्री द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत दिए जा रहे हैं सामान की किट मानक के विपरीत होने के साथ 7 हजार के समान को 19 हजार रुपए दिखा कर लाभार्थी को दिया जा रहा है।वही ओडीओपी योजना है जिसके फॉर्म आवंटित करने के पश्चात देखा जाए की सबसे पहले पुरुषों का सक्षताकार्य का उसके बाद उसे निरस्त कर, विभाग द्वारा निकाली गई विज्ञप्ति के विपरीत भेजी, वसूली करके महिलाओं का चयन किया जा रहा है। जबकि विज्ञप्ति में महिला या पुरुष के बाबत कोई प्रकाशन नहीं किया गया, जो शासन द्वारा कोई शासनादेश नहीं है। इसकी जांच कराई जाए,और दोषियों को दंडित किया जाय। वित्तीय वर्ष 2023 24 में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत शासन द्वारा निर्धारित मूल्य व सामान के वजन को सत्यापित करने के लिए उद्योग कार्यालय वा गोदाम पर किट का जांच कराया जाए। जिला उद्योग केंद्र के लाभार्थी के इंटरव्यू के समय पटेल सहायक और इंटरव्यू में बैठने वाले अधिकारियों द्वारा लाभार्थी को अनाप-शनाप बात करके डरा धमका कर बेजा वसूली की जाती है।उत्तर प्रदेश किसान सभा राज्य कमेटी के उपाध्यक्ष दीनानाथ त्रिपाठी और अरुण कुमार त्रिपाठी महामंत्री द्वारा ज्ञापन देकर प्रकरण में उच्च स्तरीय जांच कराकर कार्यवाही की मांग की गई।