जमीनी विवाद में युवक को बोलना पड़ा भारी : पिटाई के बाद जान से मारने के धमकी, पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार
विपक्षी लेखपाल ने जान से मार डालने की दी धमकी
जमीनी विवाद में युवक को बोलना पड़ा भारी : पिटाई के बाद जान से मारने के धमकी, पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार
गोंडा|कर्नलगंज कर्नलगंज तहसील अंतर्गत ग्राम सभा बरबटपुर के निवासी सूरज पुत्र मुकेश ने प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज तथा क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
गांव के निवासी सूरज ने पुलिस को तहरीर देते हुए बरबटपुर गांव के रहने वाले विपक्षी दीपक पुत्र जमुना प्रसाद यादव आरोप लगाते हुए बताया कि, चार दिन पहले विपक्षी दीपक से एक बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिस पर विपक्षी ने पीड़ित सूरज को जाति सूचक शब्दों के साथ गालियां देते हुए मारपीट किया। तथा दो दिन बीत जाने के बाद पुनः विपक्षी ने प्रार्थी की दुकान पर पहुंच कर दुकान से उसे बाहर बुलाकर कर उसके साथ फिर से मार पीट की घटना की तथा लाठी डंडे से बुरी तरह पीटा। जिससे पीड़ित के हाथ में गंभीर चोट आई है, साथ ही उसके प्राइवेट पार्ट में व शरीर के अन्य जगहों पर काफी चोट लगी है।
यही नहीं पीड़ित ने अपनी तहरीर में गांव के निवासी लेखपाल पुत्र पुरुषोत्तम पर आरोप लगाते हुए कहा कि मारपीट की घटना के बाद विपक्षी लेखपाल ने उसकी मां को फोन पर उसके पुत्र सूरज को जान से मारने की धमकी दी है।
जिसके बाद पीड़ित इस मामले को लेकर थाना कोतवाली करनैलगंज पहुंचा, जहां प्रभारी निरीक्षक ने किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद पीड़ित ने मामले को लेकर क्षेत्राधिकार करनैलगंज से मदद की गुहार लगाई है। जिस पर क्षेत्राधिकारी ने उसे कार्रवाई का आश्वासन दिया।