एक सप्ताह से गांव के सड़क पर पानी का जमाव होने से ग्रामीणो एवं बच्चों को गांव से निकल पाना मुहाल
ग्राम वासियों में काफी आक्रोश, कर रहे विरोध

एक सप्ताह से गांव के सड़क पर पानी का जमाव होने से ग्रामीणो एवं बच्चों को गांव से निकल पाना मुहाल हो गया है जिससे ग्राम वासियों में काफी आक्रोश देखने मिला है
गोंडा कटरा बाजार के ग्राम पंचायत झौनहा पश्चिमी में गांव के बीच में बना सी सी सडक पर बीते एक सप्ताह से पानी का जमाव होने के कारण ग्राम वासियों व छात्र/छात्राओं को मुश्किलें बढ़ा दी है बताया जाता है कि उक्त सडक के अगल-बगल दोनों तरफ बनी नालियों में ग्राम वासियों द्वारा कूडा कर कट गोबर व गंदगी से जानबूझ कर डालते रहते हैं जिसके कारण नाली के पानी का निकास नहीं हो पाता है सड़क पर घुटने तक पानी भरा होने के साथ साथ छोटे बड़े गड्ढे होने कारण पैदल बाईक व साइकिल सवार लोग आये दिन गिर कर चोटहिल होते रहते हैं पानी का जमाव होने से सड़क का रास्ता दिखायी नहीं देता है सड़क पर निकलने वाले ग्रामीण चोटहिल का शिकार हो जाते हैं
पानी का जमाव होने के कारण संक्रमण भी फैलने की आंशका बना हुआ है गांव के
सड़क व विद्यालय तक पानी भरा होने के कारण ग्राम वासियों को घर गृहस्थी समान खेती-बाड़ी जाने के लिए मुश्किलें बना हुआ है उक्त के संदर्भ में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया की पिछला कार्य जो हमारे द्बारा कराया था उसका पेमेंट आज तक नहीं मिला हम कहां से कार्य कराये वही ग्रामीणों में जमकर आक्रोश व्याप्त है लोगों ने अपना मन जिला प्रशासन से मिलकर फरियाद सुनाने के लिए बना लिया है ।।