Uncategorised
दिव्यांगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए ब्लॉक स्तरीय शिविर
दिव्यांग जनों के लिए इटियाथोक ब्लॉक में लगाया गया शिविर

इटियाथोक,गोंडा। समाज के मुख्यधारा से वंचित दिव्यांगों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग ने पहल की है।एक से 17 जून के बीच जिले के सभी 16 ब्लाकों में शिविर लगाकर दिव्यांगों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।इसी कड़ी में गुरुवार को इटियाथोक ब्लॉक मुख्यालय पर दिव्यांग शिविर लगाया गया।जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी विकास वर्मा ने बताया,कि शिविर में कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण, दिव्यांग भरण पोषण अनुदान, बहुद्देशीय पहचान पत्र योजना का लाभ दिया जा रहा है। मौके पर कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण के लिए कुल 32 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें दिव्यांग जनों के लिए ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन, निःशुल्क बैटरी चालित मोटराइज्ड ट्राई साइकिल आदि शामिल है।कृत्रिम हाथ पैर हेतु दिव्यांग जनों का चिन्हांकन किया गया, जिसके अंतर्गत 25 आवेदन प्राप्त हुए।वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नामित आर्थो सर्जन द्वारा दिव्यांग जनों के लिए 20 नवीन दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी जारी किया गया। दिव्यांग पेंशन केवाईसी हेतु दिव्यांग जनों को संपूर्ण विभागीय जानकारी दी गई।संयुक्त खंड विकास अधिकारी रवि गुप्ता ने बताया कि दिव्यांगों की मुश्किलों को कम करने के लिए ब्लॉक स्तर पर शिविर लगाया गया है। अधिक से अधिक दिव्यांग उसमें पहुंचकर लाभ उठाएं।कनिष्ठ सहायक वसीम अकरम, साइकोलॉजिस्ट डीके सिंह,डॉ अरुण मिश्र, सतपाल बंसल, घनश्याम ठाकुर मौजूद रहे।