हैलो, मैं थाने से बोल रहा हूं…, फर्जी एसआई बनकर मांग रहे पैसा
साइबर ठगों के निशाने पर पुलिस महकमा
इटियाथोक,गोंडा। हैलो, मैं थाने से एसआई विरेंदर सिंह बात कर रहा हूं।आपके विपक्षी के खिलाफ जो मुकदमा लिखा गया है उसमें धारा बढ़ा दूंगा लेकिन जल्दी से 9752490319 मोबाइल नंबर पर चार हजार रुपये गूगल पे कर दो। 7693844657 फोन नंबर से इटियाथोक थाने का एसआई बताकर परसिया बहोरी पुर ग्राम पंचायत के शंकर चौराहा निवासी राजू से साइबर ठग ने पहले पांच हजार व बाद में मान मनौव्वल पर चार हजार रूपये गूगल पे करने को कहा।इसे लेकर पीड़ित ने शुक्रवार को इटियाथोक कोतवाली पहुंच कर कथित विरेंदर सिंह के बारे में पुलिस स्टाफ से पूछा तो पता चला कि इस नाम से कोई व्यक्ति थाने में तैनात नहीं है।पीड़ित ने बताया कि इसके बाद उसको संदेह हुआ कि जरूर कहीं ना कहीं कुछ गड़बड़ है। बताया जाता है कि इस तरह के लगातार फर्जी काल कुछ और लोगों के पास भी आ रहे हैं जो चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर साइबर ठगों के मंसूबे इतने ख़तरनाक हो चलें हैं कि इन्होंने जिले के एसपी विनीत जायसवाल के ड्राइवर को भी नहीं बख्शा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल का कहना है कि मामला गंभीर है।संबंधित मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लिया जा रहा है।