
इटियाथोक,गोंडा। कोतवाली क्षेत्र के अमराडीहा (शाहपुर) गांव में पिछले दिनों मानसिक रूप से बीमार एक युवक को चोर समझ कर कुछ लोगों ने पीट-पीट कर मरणासन्न कर दिया था।उपचार के लिए लखनऊ ले जाते समय रास्ते में युवक की मौत हो गई थी।मामले में स्वजन की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने एक ही परिवार के चार लोगों को आरोपी बनाया था।पुलिस का दावा है कि इस घटना में शामिल एक हत्यारे को पहले ही गिरफ्तार कर जेल रवाना किया जा चुका है।वहीं दो अन्य हत्यारोपियों को गुरुवार जेल भेजा गया। बताया जाता है कि एक आरोपी मुंबई में है।

*यह था पूरा मामला*
इटियाथोक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दिखलौल के मजरा गांव चमैनिया निवासी पृथ्वी नाथ तिवारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि 11 मई 2025 की रात घर के बगल लगे गन्ने के फसल की सिंचाई कर रहे थे। रात्रि 1:00 बजे के करीब बड़े भाई चंद्रशेखर (26) घर से खेत में जाने की बात कह कर निकले और पैदल ही चलकर पड़ोस के गांव अमराडीहा निवासी कृष्ण मोहन मिश्र के घर में पहुंच गए। जिससे नाराज होकर कृष्ण मोहन मिश्र व उनके तीन अन्य भाइयों ने मिलकर चंद्रशेखर को लाठी डंडों से जमकर मारा पीटा।इसके बाद आरोपियों ने उसे डायल पुलिस के हवाले कर दिया।गंभीर रूप से चोटिल चंद्रशेखर की खराब हालत देखकर डायल पुलिस उसे लेकर इटियाथोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची।जहां डॉक्टर ने उसे देखते ही जिला अस्पताल रेफर कर दिया।गोंडा पहुंचने पर जिला अस्पताल के डॉक्टर ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया।लखनऊ ले जाते समय रास्ते में चंद्रशेखर की मौत हो गई।इस प्रकरण में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए इटियाथोक पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी।बृहस्पतिवार को आरोपी शेष नारायण मिश्र व ओम प्रकाश मिश्र पुत्रगण अयोध्या प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाल शेष मणि पांडे ने बताया कि अब तक तीन आरोपियों गिरफ्तार किया गया है।
Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] {
margin-bottom: 40px;}