Uncategorised
पंचायत भवन बदहाल,व्यवस्था पर सवाल
वर्ष 2020-21 में बना पंचायत भवन बिना प्रयोग के बदहाल

इटियाथोक,गोंडा। पंचायतीराज व्यवस्था का सपना साकार करने के लिए ग्राम पंचायतों को तमाम अधिकार दिए गए हैं।साथ ही योजनाओं पर अमल के लिए पंचायत की बैठक करने हेतु लाखों रुपये खर्च कर पंचायत भवन का निर्माण कराया गया है।लेकिन रखरखाव के अभाव में यहां बने पंचायत भवन महज शो शोपीस बन कर रह गए हैं।अब तो इन भवनों की उपयोगिता पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं।इटियाथोक विकास खंड के ग्राम पंचायत गनवरिया के मजरा गांव अमराडीहा में वर्ष 2020-21 में लाखों रुपये की लागत से बना पंचायत भवन जर्जर होने के कगार पर है।भवन में लगे फर्श टूटने लगे हैं,अंदर दीवारों में दरार आने लगी है।ग्रामीणों का कहना है,कि जिम्मेदारों ने भवन के रखरखाव पर कोई ध्यान नहीं दिया।
गांव निवासी सचिन मिश्रा आदि बताते हैं, कि भवन पर कभी ग्राम पंचायत की बैठक या अन्य कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हुए।ग्राम पंचायत अधिकारी भी कभी इस भवन पर नहीं पहुंचे। अधिकारियों की अनदेखी से सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है।ग्रामीणों के अनुसार,पंचायत भवन पर ग्राम पंचायत अधिकारी भी नहीं बैठते हैं।हमें हर कार्य के लिए ब्लाक पर जाना पड़ता है।इस संदर्भ में सहायक विकास अधिकारी पंचायत गिरजेश पटेल से उनके दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन उनका फोन नहीं उठा।