Uncategorised
मोहर्रम के जुलूस पर पुलिस प्रशासन की रहेगी पैनी नजर
प्रशासन की खुफिया मशीनरी भी रहेगी अलर्ट
इटियाथोक,गोंडा।थाना क्षेत्र में मोहर्रम को लेकर तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। गांव से लेकर कस्बे तक मोहर्रम के जुलूस की तैयारी की जा रही है।इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में शामिल लोग जुलूस निकालते हैं।उसी के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल का पहरा रहेगा। पुलिस की खुफिया मशीनरी भी जुलूस पर निगरानी रखेगी। जिसको लेकर लगातार पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा बैठक की जा रही है और मातहतों को निर्देश भी दिए जा रहे हैं। बता दें कि 29 जुलाई को मोहर्रम मनाया जा सकता है। इटियाथोक कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज ने बताया है कि मोहर्रम को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई है। जिस रास्ते से जुलूस गुजरेगा, वहां पूरी पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। ताकि किसी तरह की समस्या ना हो। संवेदनशील स्थल पर पैनी निगाह रहेगी।