झाडी में जमुना बाजार के निकट मिला मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
तीन दिन से घर नहीं पहुंचा था युवक
झाडी में जमुना बाजार के निकट मिला मिला युवक का शव, हत्या की आशंका,
तीन दिन से घर नहीं पहुंचा था युवक
विमल मिश्रा
बभनान गोण्डा।सुबह-सुबह झाड़ियां के बीच एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची छपिया पुलिस ने युवक की पहचान करने मे जुट गयी।मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के मुताबिक शव पर चोट के निशान मिले । परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
छपिया थानाक्षेत्र के जमुनहा बाजार के निकट सकदरपुर मे एक युवक का शव झाड़ियो के बीच मिला। घटना की सूचना पर पहुंचे युवक के बड़े भाई राकेश निवासी मकोइया थाना खोड़ारे ने बताया कि उसका भाई शनिवार को घर से निकाला था। देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चला।
सोमवार को पुलिस से सूचना मिली कि जमुनहा बाजार के निकट झाड़ियों में भाई दिलीप का शव पड़ा है। घटनास्थल पर पहुंचकर राकेश ने मृतक की पहचान छोड़े भाई दिलीप निवासी मकोइया थाना खोड़ारे के रूप में की। भाई के हाथ में चोट के निशान हैं। वही नाक से खून भी निकला हुआ है। परिजनों ने मृतक की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंके जाने की बात कही है। थानाध्यक्ष छपिया केसी राय ने बताया कि तहरीर मिल गई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।