बाइक सवार दंपति व बेटे को कार ने मारी टक्कर,महिला की मौत पिता-पुत्र घायल
सड़क दुर्घटना में महिला की मौत से घर में मचा कोहराम
……… फाइल फोटो,मृतका उषा शुक्ला……….
इटियाथोक,गोंडा।पति के साथ बाइक से जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।हादसे में उसका पति और पुत्र घायल हो गया।पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर केस दर्ज कर लिया है।घटना गुरुवार देर रात्रि की है।इटियाथोक थाना क्षेत्र के भवानीपुर खुर्द गांव के रहने वाले दिनेश कुमार शुक्ल (38), पत्नी उषा (36) व 13 वर्षीय पुत्र प्रशांत को लेकर गुरुवार को थाना क्षेत्र के ही गांव परना बगुलहा अपने ससुराल गए थे।
……फाइल फोटो, घायल दिनेश कुमार शुक्ल……..
देर रात को घर वापसी के दौरान जैसे ही उनकी बाइक इटियाथोक कस्बा स्थित राज स्टूडियो के दुकान के सामने पहुंची तो दिनेश कुमार शुक्ल ने अपनी बाइक सड़क के बांई ओर खड़ी करके दुकानदार अटल पांडे से बातचीत करने लगे। तभी बलरामपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही मारुति कार यूपी-40-जे-8261 के चालक ने दिनेश शक्ल, उषा शुक्ला व प्रशांत सहित मोटर साइकिल को रौंदते हुए बगल के दुकान के शटर में जाकर घुस गई।दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।आस-पास मौजूद लोगों ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को इटियाथोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।
………..फाइल फोटो, घायल प्रशांत………
चिकित्सकों ने सभी घायलों की हालत नाजुक देखकर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जहां इलाज के दौरान उषा शुक्ला की मौत हो गई।प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार शुक्ल ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है।