बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देकर संवार रहे भविष्य
बच्चों का भविष्य संवारने के लिए एक अनूठी पहल
इटियाथोक,गोंडा। विकासखंड में कई ऐसे शिक्षक हैं जो वास्तव में गुरु होने का फर्ज अदा कर रहे हैं।इसमें सरकारी स्कूलों के शिक्षकों से लेकर निजी शिक्षक तक शामिल हैं,जो बच्चों का भविष्य संवारने के लिए पूरी मेहनत और लगन से प्रयास कर रहे हैं,ताकि गरीब बच्चे भी अपने सपनों को उड़ान देकर बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकें।कोई गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दे रहा है,तो कई सरकारी स्कूलों में अपने खर्चे पर और सामुदायिक सहभागिता से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है।इटियाथोक शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत कन्या प्राथमिक विद्यालय अयाह में कार्यरत शिक्षक दुर्गा प्रसाद गुप्ता गर्मी की छुट्टियों में गांव में शिक्षा की अलख जग रहे हैं।शिक्षक दुर्गा प्रसाद गर्मी की छुट्टियों में अपने कार्यरत विद्यालय के मजरा गांव भड़जोतिया और अयाह में “विद्या दान “कार्यक्रम चला रखा है जिसमे वे सुबह दो घंटे आठ बजे से दस बजे तक भाषा, गणित और सामान्य ज्ञान की शिक्षा बच्चों को दे रहे हैं।
इसमें सोमवार से शुक्रवार तक जहां बच्चों के साथ भाषा और गणित पर कार्य किया जाता है, वहीं शनिवार को सामान्य ज्ञान, स्वतंत्र खेल तथा कला संबंधी गतिविधियों पर कार्य किया जाता हैl शिक्षक श्री गुप्ता का कहना है कि उनका मुख्य उद्देश्य बच्चों के पठन-पाठन क्षमता का विकास करना तथा संख्या ज्ञान में उन्हें दक्ष बनाना है।उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम से ग्रीष्मावकास में भी बच्चों का शिक्षा से जुड़ाव बना रहेगा तथा वे अपने विद्यालयों में सीखे गए ज्ञान को स्थाई रखते हुए उसमे वृद्धि कर पाएंगे।इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों को निपुण लक्ष्य प्राप्त करने में काफी सहायक होगा।