धूमधाम से मनाई गई आदि शिल्पी की जयंती
इटियाथोक विद्युत उपकेंद्र में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती
इटियाथोक,गोंडा। वास्तु और शिल्प के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती के मौके पर रविवार को विशेष पूजा पाठ हुआ।क्षेत्र में जगह-जगह भगवान की आराधना की गई।मान्यता है, कि भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से नई ऊर्जा मिलने के साथ ही कामकाज में आने वाली अड़चनें दूर हो जाती हैं।माना जाता है कि इस दिन विधि विधान से भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से रोजगार और बिजनेस में तरक्की मिलती है।वहीं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार,भगवान विश्वकर्मा को देवताओं का शिल्पी कहा जाता है। वे निर्माण एवं सृजन के देवता हैं। इनको संसार के पहले इंजीनियर और वास्तुकार भी कहा जाता है।जयंती के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना के साथ कस्बे में कई कार्यक्रमों के आयोजन हुए।इसी कड़ी में इटियाथोक विद्युत उपकेंद्र में मंत्रोच्चारण के बीच अवर अभियंता अजय कुमार गुप्त ने विश्वकर्मा पूजन किया।पंडित राम जी मिश्र बताते हैं, कि इस दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से उनकी विशेष अनुकंपा की प्राप्ति होती है।अवर अभियंता अजय कुमार गुप्त,महेश शुक्ल, ओमप्रकाश उपाध्याय, रमेश शुक्ल, सुरेंद्र चंद्रपाल, अरुण कुमार मिश्र सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।