डीएम-सीओ सदर ने थाना समाधान दिवस में सुनी शिकायतें
टीम बनाकर निस्तारित किए जाएं भूमि संबंधित मामले-जिलाधिकारी
इटियाथोक,गोंडा।जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी ने थाने पहुंचकर समाधान दिवस में जन शिकायतों को सुना।अधिकारियों ने त्वरित निस्तारण के दिशा- निर्देश दिए। शनिवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं पुलिस उपाधीक्षक शिल्पा वर्मा ने इटियाथोक थाने पहुंचकर जन शिकायतों की सुनवाई की।इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार शुक्ल, खंड विकास अधिकारी अभय सिंह एवं राजस्व विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।मौके पर कुल उन्तालीस प्रार्थना पत्र आए।जिसमें अट्ठाईस मामले राजस्व और ग्यारह मामले पुलिस से संबंधित थे।वहीं पुलिस से जुड़े तीन प्रार्थना पत्रों को मौके पर ही निस्तारित किया गया।
डीएम ने निर्देश दिये कि यदि कहीं अवैध कब्जा हों तो उसे हटवाया जाए। लेखपालों को निर्देश दिये कि वे गांव का सर्वे कराकर अवैध कब्जा की मुनादी कराए, जहां भी अवैध कब्जा है, और वह कब्जेदार स्वयं कब्जा नहीं हटाते हैं तो उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाए।जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों को हवालात, महिला हेल्प डेस्क, कम्प्यूटर कक्ष, बन्दी गृह, भोजनालय व साफ-सफाई संतोषजनक मिली।