छात्र पंचायत के कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण कर हरियाली बचाने का लिया संकल्प
पौधारोपण कर वृक्षों को बचाने का लिया संकल्प
इटियाथोक,गोंडा। विकासखंड के बहलोलपुर, पारा सराय, बेलवा बहुता, रेहरा, एकडंगा , कुकुरिहा आदि ग्राम पंचायतों में बुधवार को छात्र पंचायत के कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण कर हरियाली बचाने का संकल्प लिया।छात्र पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम् पांडेय ने बताया कि एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।इसी कड़ी में इटियाथोक विकासखंड के विभिन्न गांवों में जाकर पौधारोपण किया गया है।तथा हर पौध के देखभाल लिए एक संयोजक भी बनाया गया है।जो रोपित किए गए पौध की पूरे साल देखभाल करेगा। इटियाथोक के संयोजक सतीश मिश्र ने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र में पांच हजार पौधे रोपित करेंगे और इन पौधों की देखभाल के लिए इतने ही संयोजक बनाएंगे।जिसकी मॉनिटरिंग छात्र पंचायत के कार्यकर्ताओं द्वारा समय-समय पर की जाएगी। डॉक्टर सूरज शुक्ल, शुभम तिवारी, रामवृक्ष कुमार, दीनानाथ वर्मा, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।