क्राइम
इश्क का ऐसा चढा बुखार कि घर से जेवर नकदी लेकर हुई फरार
स्वजनों की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमी सहित चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया

इटियाथोक,गोंडा। प्रेम प्रसंग के मामले में एक प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ घर से गहने व नकदी लेकर फरार हो गई।स्वजनों ने थाने में प्रेमी युवक समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।इटियाथोक थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पिता ने स्थानीय पुलिस को दिए तहरीर में कहा है, कि उसकी 21 वर्षीय पुत्री 6/7 अप्रैल की रात्रि में घर से लापता हो गई।बताया,कि गांव के ही रहने वाले एक युवक व उसके तीन अन्य सहयोगी उसे बहला फुसलाकर कर शादी करने के उद्देश्य से अपने साथ भगा ले गये हैं।स्वजनों का आरोप है कि जब अपने घर में देखा तो पाया की लड़की अपने साथ चालीस हजार रुपये की नकदी व एक लाख रुपए कीमत के आभूषण भी ले गई। इटियाथोक कोतवाली के निरीक्षक अपराध रमाशंकर राय ने बताया कि चार लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।