एंटी करप्शन टीम ने जेई को 16 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार, बिजली विभाग में मचा हड़कंप
बिजली विभाग के जेई व दो संविदा कर्मी लाइन मैन घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
इटियाथोक,गोंडा। भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) की टीम ने खरगूपुर विद्युत उपकेंद्र में तैनात अवर अभियंता संतोष कुमार सिंह सहित दो लाइन मैन संविदा कर्मियों को सोलह हजार रुपये रिश्वत लेते गुरुवार की देर शाम को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। जेई के खिलाफ इटियाथोक कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।उन्होंने यह रिश्वत विद्युत चेकिंग के उपरांत मुकदमा नहीं पंजीकृत कराये जाने के एवज में मांगी थी।खरगूपुर थाना क्षेत्र के गांव शिवगढ (गोपालपुर) निवासी पीड़ित रामदत्त पुत्र दशरथ के मुताबिक, उससे अवर अभियंता ने सोलह हजार रुपये की मांग की। जिसकी शिकायत उसने भ्रष्टाचार निवारण संगठन की गोंडा शाखा में की थी।गोंडा के प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार सिंह ने शिकायत के बारे में अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया और अवर अभियंता संतोष कुमार सिंह व उनके सहयोगी संविदा कर्मी दोनों लाइन मैनों को रंगेहाथ पकड़ने की योजना तैयार की गई।
गोंडा इकाई के प्रभारी धनंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में ट्रैप टीम जेई को पकड़ने के लिए खरगूपुर रवाना हुई।
शिकायतकर्ता रामदत्त से संपर्क कर जेई को पैसा देने के लिए तैयार किया गया।रामदत्त ने जेई संतोष कुमार सिंह से बात कर रिश्वत देने के लिए इटहिया नबीजोत चौराहा स्थित अर्जुन मेडिकल स्टोर के सामने बुलाया।वहां से थोड़ी दूरी पर टीम पहले से तैयार खड़ी थी।जैसे ही रामदत्त से सोलह हजार रुपये जेई व उनके सहयोगियों ने लिया तो टीम ने तीनो को रंगेहाथ दबोच लिया।अवर अभियंता संतोष कुमार सिंह, लाइन मैन धर्मेद्र प्रसाद तिवारी व सुनील कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर इटियाथोक कोतवाली लगाया गया। जैसे ही जेई के गिरफ्तारी की खबर विद्युत विभाग को मिली तो अधिकारियों व कर्मचारियों में खलबली मच गई। तमाम कर्मचारी कोतवाली पहुंच गए।