अंगूठा लगवाने के बाद नहीं दिया राशन, नाराज़ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
कोटेदार की मनमानी से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
इटियाथोक,गोंडा।भले ही राशन कार्ड धारकों की घटतौली रोकने के लिए शासन ने ई-पॉश मशीन दे दी हो।लेकिन राशन डीलर मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।ताजा मामला इटियाथोक विकासखंड अंतर्गत गांव पंचायत पूरे बसालत का है।यहां करीब दो दर्जन कार्डधारकों ने कोटेदार पर गंभीर आरोप लगाया है।ग्रामीणों ने कहा,कि उन सभी का कोटेदार ने अंगूठा तो लगवा लिया,लेकिन राशन नहीं दिया।इसका विरोध करने पर कोटेदार ने जानमाल की धमकी दी।इस बात से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को गांव में प्रदर्शन कर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।ग्रामीणों ने कहा कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह सभी लोग जिलाधिकारी से गुहार लगाएंगे।
………… ग्राम प्रधान कृष्ण गोपाल सिंह………….
गांव के समसुद्दीन,मोहम्मद इरफान,अजीम, अतीउल्ला,शारदा देवी,राधा,नूरजहां,श्रीमती ददेवा, रेखा,रुखसाना,मफीदूननिशा,शबरून निशा,नूरजहां, शाकिरून निशा,फातिमा, हदीसुन निशा,नाजमा आदि ग्रामीणों ने बताया,कि गांव के कोटेदार द्वारा अंगूठा लगवाने के बाद भी राशन नहीं दिया जाता है। शिकायत करने के बाद भी स्थानीय अधिकारी कोटेदार पर कोई कार्रवाई नहीं करते,जिससे कोटेदार बेलगाम हो गया है।ग्राम प्रधान कृष्ण गोपाल सिंह ने कहा,कि सरकार अंत्योदय व पात्र गृहस्थी योजना के तहत मुफ्त खाद्यान्न बांटने में जुटी है,वहीं कोटेदार राशन की कालाबाजारी में जुटा है।यदि स्थिति नहीं सुधरी तो गांव के लोग आंदोलन को बाध्य होंगे। मामले में क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक बालेश्वर मणि त्रिपाठी का कहना है,कि संबंधित कोटेदार से बात करके लाभार्थियों को खाद्यान्न दिलाया जाएगा।