Uncategorised

98.17 लाख की टंकी से नहीं मिल रहा एक बूंद पानी

सियासतदां तो बदले, पर नहीं बदली गांव की सूरत

इटियाथोक,गोंडा। विकासखंड में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने घर-घर शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए कई गांव मे करोड़ों रुपया खर्च किया।इतनी धनराशि खर्च करने के बाद भी लोगों को एक बूंद भी पानी नसीब नहीं हो रहा है।करुवा पारा पंचायत में  सरकार ने गांव के लोगों को नीर निर्मल परियोजना के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 में 98.17 लाख की लागत से योजना तो बना दी, लेकिन दो साल से ग्रामीणों को एक बूंद भी पानी नसीब नहीं हुआ।योजना पूरी तरह बेकार साबित हो गई है।गांव के पूर्व प्रधान पुत्र धीरेंद्र तिवारी का कहना है कि पानी टंकी बनने के बाद कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा,लेकिन बाद में जमीन के अंदर बिछे पाइप से कई जगह पर पानी निकलने लगा।इसके बाद जिम्मेदारों ने ठीक करने का जो सिलसिला शुरू किया वह आज तक पूरा नहीं हो सका।योजना से गांव के 341घर की 2308 आबादी को लाभान्वित किया जाना था।अफसोस की बात यह कि ग्रामीणों ने कई बार आला अधिकारी समेत जन प्रतिनिधियों के पास अनुरोध किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
*सफेद हाथी बनी पानी टंकी, शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे लोग*
विकासखंड के बिहुरी व पूरे दतई पंचायत के मध्य में सात साल पूर्व बनी टंकी सफेद हाथी बनकर रह गई है।इस टंकी से दोनों पंचायत के दर्जनाधिक गांव के ग्रामीणों को एक बूंद भी शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।ग्रामीण काफी अरसे से पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं।उसके बाद भी विभाग के अधिकारी व जनप्रतिनिधि कुंभकर्णी नींद में सोए हैं। वहीं देखभाल के अभाव में पानी टंकी धीरे-धीरे जर्जर होने के कगार पर है।ग्रामीण प्रमोद पाठक, राकेश, कल्पनाथ सिंह, हनुमान, ज्ञानू, जगदंबा प्रसाद आदि  का कहना है,कि इस पानी टंकी से ग्रामीण को जो उम्मीदें थीं वह अब समाप्त हो गई है।पानी टंकी निर्माण हुए सात साल से ऊपर हो गया, लेकिन तीन साल से ग्रामीणों को एक बूंद भी पानी नहीं नसीब  हुआ है।
*गोंडा सांसद का गोद लिया गांव उपेक्षा का शिकार*
विकासखंड के लक्ष्मणपुर लाल नगर पंचायत के मजरे उजार पुरवा गांव के ग्रामीणों की दुश्वारियां आजादी के 77 वर्षों बाद भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जबकि इस गांव को गोंडा सांसद कीर्ति वर्धन सिंह ने गोद ले रखा है।यहां करोड़ों की लागत से बनाई गई पानी टंकी शो-पीस बनकर रह गई है।
*जिम्मेदार के बोल*
 इस संदर्भ में खंड विकास अधिकारी अभय सिंह का कहना है कि समस्या को लेकर जिलाधिकारी गोंडा व मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया जा चुका है।जल्द ही कोई हल निकाला जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}