10 लाख की कीमत का बकरा बना चर्चा का विषय
बकरे के पेट पर मोहम्मद और अल्लाह लिखा है
नवाबगंज (गोण्डा) क्षेत्र के शोभापुर गांव में एक बकरे की कीमत अयोध्या के एक व्यापारी ने 10 लाख रुपये लगा डाली। हीरा नाम का यह बकरा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बकरे के मालिक रमेश कुमार ने बताया कि हीरा के पेट पर मोहम्मद और अल्लाह लिखा है। रमेश कुमार ने बताया उनके पास 02 बकरे हैं जिनमें एक का नाम हीरा तो दूसरे का मोती है। उन्होंने अपने दोनो बकरों को बेटे की तरह पाला है। रमेश का दावा है कि हीरा की कीमत 10 लाख रुपये तक लग चुकी है। आगामी बकरीद के त्योहार के लिए इस बेशकीमती बकरे को देखने और खरीदने के लिए गैर जनपदों के व्यापारी भी आ रहे हैं। फिलहाल 10 लाख की कीमत का यह बकरा आकर्षण का केंद्र बन चुका है।