स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एम्बेसडर बने अविनाश
समाजसेवी अविनाश सिंह बनाएं गए लगातार तीसरी बार ब्रांड एम्बेसडर
गोंडा। स्वच्छ भारत मिशन ने इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह को समाजसेवा व स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत नगर पालिका परिषद गोंडा का स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर बनाया है।इन्हें लगातार तीसरी बार स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। अभी कुछ महीने पहले ही उन्हें नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा स्वच्छ योद्धा भी चुना गया था।सोमवार को नगर पालिका परिषद गोंडा के अधिशासी अधिकारी संजय मिश्र ने नवनियुक्त ब्रांड एम्बेसडर को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री सिंह ने नगर पालिका परिषद के समस्त कर्मचारियों से कहा, कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नगर को और अधिक स्वच्छ बनाना है। नगर के सभी लोगो को कूड़ेदान का प्रयोग करना होगा सामाजिक संस्था इंकलाब फाउंडेशन इसके लिए निरंतर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित करेगी। सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी न फैलाएं नगर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में ऑल इंडिया रैंकिंग मे शीर्ष स्थान प्राप्त करना हम सभी का दायित्व है। अविनाश सिंह ने नगर पालिका परिषद गोंडा की अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी का आभार जताया। इंकलाब फाउंडेशन ने बैठक करके सभी वर्गो युवा, महिला, छात्र, व्यापारी, डॉक्टर, कर्मचारी, स्कूलों के प्रबंधक, स्काउट गाइड के लोगो से भी अपील किया है कि इस बार गोंडा को स्वच्छ बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं जिससे हम और बेहतर कर सके।
अविनाश सिंह को ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने पर चेयरमैन उज्मा राशिद, डॉ राशिद इकबाल, डॉ अनिता मिश्रा, डॉ समीर गुप्ता, डॉ घनश्याम गुप्ता, डॉ सादिर खान, डॉ अतुल सिंह, प्रोफेसर आरबी सिंह बघेल, प्रोफेसर श्याम बहादुर सिंह, अधिवक्ता अजेय विक्रम सिंह, व्यापारी जसपाल सिंह सलूजा, प्रबंधक अजय प्रकाश सिंह, रजनीश पांडेय नंदन, प्रबंधक नीता सिंह, क्रांति सिंह, प्रबंधक अतिरेक कमल, अभय श्रीवास्तव, संदीप तिवारी, डीपीएम नितेश राठौड़ आदि ने बधाई दी है।