क्राइम
विभागीय डांट व दबाव को लेकर एसएसओ ने फांसी लगा कर की आत्मह#त्या
जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
एसएसओ विद्युत ने की आत्महत्या,इलाज के दौरान हुई मौत
गोण्डा।नगर कोतवाली क्षेत्र के भार्गव कालोनी निवासी(मूल निवासी बलरामपुर) रमेश त्रिपाठी जो विद्युत विभाग में एसएसएसओ के पद पर कार्यरत थे।बताया जाता है विभागीय दबाव के कारण अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया,जिन्हें आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी।बताया गया है कि रमेश त्रिपाठी बहुत ही मेहनती एंव मृदभाषी थे।