बिजली कटौती से मचा हाहाकार,गर्मी में तड़प रहे लोग
भीषण गर्मी के चलते बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
इटियाथोक,गोंडा।भीषण गर्मी में गहराते बिजली संकट ने बिजली विभाग की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है।शुक्रवार की रात से शनिवार दोपहर तक इटियाथोक कस्बा सहित ग्रामीण इलाकों में बिजली के बार-बार बाधित होने से हाहाकार मचा रहा। कस्बे के लोग इस भीषण गर्मी में पीने के पानी व नहाने धोने के लिए पानी को तरस गए।ऐसे में लोग गर्मी के चलते घरों में बिलबिलाते दिखे।भीषण गर्मी के चलते बच्चों,महिलाओं और बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा।लोड बढ़ने से ट्रांसफार्मर हांफने लगे हैं।बिजली उपकरण धोखा दे रहे हैं।लो वोल्टेज से लोग जूझ रहे हैं।बार-बार होने वाली ट्रिपिंग से लोग परेशान है।शुक्रवार की रात से शनिवार दोपहर तक कस्बे में स्टेशन रोड, खरगूपुर रोड, गोंडा-बलरामपुर मार्ग, हरैया झूमन, पांडे पुरवा,पारा सराय, करुवापारा सहित क्षेत्र में बिजली के बार-बार बाधित होने और लो वोल्टेज के चलते हाहाकार मचा रहा।
वैभव रस्तोगी,अजय राठौर,अशोक वर्मा आदि लोगों का कहना है कि रात में कई बार बिजली की कटौती हो रही है।जबकि कटौती का कोई रोस्टर जारी नहीं किया गया है।वहीं दिन में भी बिजली का आना-जाना लगा रहता है।जिससे लोगों का चैन छिन गया है।बिजली की अघोषित कटौती से लोग बेहाल हैं।शनिवार को तापमान 41 डिग्री रहा।बढ़ते तापमान और बिजली कटौती को लेकर क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है। बिजली कटौती को लेकर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। जो कभी भी ज्वालामुखी बनकर फट सकता है। इसके साथ ही ग्रामीण इलाके के हालात और भी खराब है।गांव में बिजली न मिलने से किसान अपनी फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं।जेई अजय गुप्ता का कहना है कि जर्जर लाइनों को दुरुस्त किया जा रहा है, दो से तीन दिनों में लोगों को समस्या से निजात मिल सकती है।