दुपट्टे के फंदे से लटक विवाहिता ने दी जान,हुई मौत
मायके वालों ने दामाद व उसके परिवार पर दहेज उत्पीड़न का आरोप
दुपट्टे के फंदे से लटक विवाहिता ने दी जान,हुई मौत
नवाबगंज (गोंडा)साकीपुर गाँव के लाल मोहम्मद उर्फ़ लल्लू की पत्नी शमा (23) ने संदिग्ध परिस्थितियो में सुबह करीब आठ बजे दुपट्टे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। घर से थोड़ी दूर पर पति ने गेहूं पीसने की चक्की लगा रखी है। सास ससुर वहीं रहते हैं। पति भी वहीं था। सास कुछ काम के लिए घर में आयी तो बहु को फांसी से झूलते देखा। तुरंत परिवार के अन्य सदस्यों को सूचना दी। सबके आते ही घर में चीख पुकार मच गयी। वहीं सूचना पर पहुंचे मृतका के मायके वालों ने दामाद व उसके परिवार पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। मनकापुर के देवियापारा निवासी समसुद्दीन ने बताया कि उनके 6 बेटियां हैं। शमा का विवाह उसने दिसम्बर 2021 में लाल मोहम्मद के साथ किया था। अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर पति व उसकी बहने आये दिन परेशान किया करती थी। पारिवारिक कलह के चलते बेटी ने जान दे दी।