आक्रोशित ग्रामीणों ने “बिजली नहीं तो वोट नहीं” का नारा दिया
आजादी के 77 साल बाद भी भोपाल पुर गांव में नहीं जला एक भी बल्ब
इटियाथोक,गोंडा। लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में जहां विभिन्न नेताओं की चहलकदमी शुरू हो गयी है, वहीं स्थानीय जनता भी अपनी समस्याओं को मुद्दा बनाकर उनके सामने परोसने में जुट गयी है।इसी कड़ी में बिजली की समस्या से जूझ रहे रूपईडीह विकासखंड के भोपाल पुर गांव पंचायत के मजरे महावत डेरा व भोपाल पुर खास के सैकड़ों ग्रामीणों ने बुधवार को हाथों में तख्ती पर नारा लिखकर ग्राम सचिवालय के सामने “बिजली नहीं तो वोट नहीं” के नारे के साथ जमकर प्रदर्शन किया।ग्रामीणों ने कहा, कि साल 2014 में यहां पर जगह-जगह बिजली के पोल लगाए गए।लेकिन उनपर बिजली के तार अभी तक नहीं बिछाए गए।जबकि समस्या को लेकर कई बार लिखा पढ़ी की गई है।ग्रामीणों का कहना है, कि जो नेता बिजली समस्या को गंभीरता से लेगा उसी को हमलोग वोट देंगे, वरना वे लोग वोट का बहिष्कार करेंगे।इस दौरान ग्रामीण विद्युत विभाग के कारनामे से काफी नाराज दिखे।मौके पर रोहित,पहलवान,तुलसीराम, सत्य नारायण, वीपत,अवधेश,संजू देवी,ललिता, गुड़िया,मानी देवी, पूनम, गौरीशंकर, मोतीलाल, नवरंग सिंह, हिटलर, सालिकराम, तुफैल, राकेश, आमिर खान, अमृतलाल आदि मौजूद रहे।प्रधान पति कमलेश पासवान ने बताया दोनों मजरों को मिलाकर करीब 190 घर व उनकी आबादी लगभग 900 के आस-पास है।